आर्य कन्या इंटर कॉलेज में राज्य मंत्री ने किया पौधरोपण
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने अपने बागपत के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज शाम जिवाना गुलियान गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो की जन समस्याएं सुनी।पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह ने जिवाना गांव में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा सभी केंद्रों में साफ-सफाई रहनी चाहिए रिकॉर्ड व्यवस्थित तरीके से रखे होने चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कार्य करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले ।इसके उपरांत उन्होंने गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा गौ माता को गुड़ चना खिलाया उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी का टीकाकरण होना चाहिए गौशालाओं में खल चोकर की व्यवस्था हरे चारे की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहने चाहिए और डॉक्टर प्रतिदिन भ्रमण करें।
राज्य मंत्री ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज के मैदान परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने जनचौपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनकर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले । ग्रामीणों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह, एसडीएम सुभाष सिंह, डीआईओएस रविन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, जसबीर सोलंकी, ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी, शैलेंद्र प्रधान, योगेंद्र सोलंकी, सीओ देवेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।