किसानों का करोड़ो का गन्ना मूल्य बकाया

0
280

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

 दाहा : रालोद नेता सुखबीर सिंह गठीना ने पुसार बस स्टैंड पर पत्रकारों को वार्ता के दौरान कहा की सरकार हर मोर्चे पर विफल बनी है किसानों का अभी भी भैंसाना, किनौनी, मलकपुर, बागपत, रमाला आदि गन्ना मिलों पर करोड़ों रूपया बकाया भुगतान अटका हुआ है जिसे सरकार नहीं दिला पा रही है।कहा की सरकार की निजी मिल मालिकों के साथ साठगांठ चल रही है। सरकार चाहेगी तो गन्ना भुगतान समय पर ही हो जाता। कहा की टीकरी सूजती चौराहे पर किसान दो माह से धरना देकर बैठे है उनकी मांग है की समान मुआवजा, फसल का मुआवजा, बराल दोघट मार्ग पर कट, त्रुटिपूर्ण पैमाईश ठीक कराने आदि की जायज मांग को भी नहीं माना जा रहा है। जबकि जनपद में मुख्यमंत्री से लेकर गन्ना मंत्री, भाजपा विधायक भी इसी जनपद में आए है या जनपद के ही विधायक है फिर भी किसानों का दर्द नहीं सुना जा रहा है। जिसका परिणाम आने वाले समय में उस समय दिखाई देगा जब जनता लोकसभा ही नहीं विधानसभा में भी भाजपा को हार का मुंह दिखाएगी। इसके अलावा दाहा, दोघट, टीकरी, मुलसम आदि गांवों में नुक्कड़ बैठक की तथा दोघट में भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के आवास पर उनके पिता शिवकुमार के निधन पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस मौके पर राममेहर हेवा, रब्बान खां, राजू सिरसली, नितिन पंवार, पप्पू मुखिया, संजय पंवार, सुरेश पंवार, राजकुमार अहलावत आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here