उ0प्र0मा0शिक्षक संघ, मेरठ द्वारा 20, सितम्बर के धरने के लिए संपर्क अभियान जारी

0
632

दिव्य विश्वास संवाददाता

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर दिनांक 20 सितम्बर 2022 , दिन मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संगठन द्वारा प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली , 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की एनपीएस योजना के तहत काटी जा रही धनराशि का पूर्ण रखरखाव और उस पर मिलने वाले राज्यांश तथा विलम्ब के कारण देय ब्याज की धनराशि का भुगतान, सरकारी कर्मचारियों की भांति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 की बोर्ड परीक्षा और मूल्यांकन कार्य के समस्त अवशेष देयकों का भुगतान आदि को शामिल किया गया है।संगठन की जिला कार्यकारिणी द्वारा इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से विभिन्न टीम बनाकर जनपद के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से संपर्क कर उक्त कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने हेतु निवेदन किया जा रहा है।टीम के साथियों ने अवगत कराया है कि शिक्षकों में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य सभी मांगों को पूरा कराने के लिए जबरदस्त उत्साह है।सभी शिक्षक साथी तय कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन में उपस्थित होने का आश्वासन दे रहे हैं।

सम्पर्क अभियान की विभिन्न टीमों में प्रमुख रूप से  मीनाक्षी दबथुवा, विजेन्द्र कुमार ध्यानी,राजबीर सिंह राठी,ओम बीर सिंह नागर, हरीश कुमार,अजय सोम, प्रदीप उज्जवल,संजय कुमार,निर्दोष त्यागी,अरविंद चौहान, सुरेश पाण्डेय,अश्वनी त्यागी, डी एन यादव, धर्मेन्द्र कुमार,बृजपाल सिंह,दिनेश कुमार अरोड़ा,विकास चौधरी,राजबीर सिंह,कपिल देव सिंह,प्रवीण कुमार,राकेश शर्मा, नीरज चंद्रा,सुनील गुप्ता आदि विभिन्न पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा सघन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here