ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें छात्र छात्राओं ने काव्य पाठ व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।बुढेड़ा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने काव्य पाठ प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा एवं हमारा दायित्व है हमें हिंदी का प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कबड्डी व खोखो के विजेता छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल यादव,ब्रजपाल प्रधान, प्रवीन प्रधान , नेहा चौधरी, सुशील कुमार , मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे। बिनौली के प्रार्थमिक विद्यालय नम्बर एक में भी हिंदी दिवस के अवसर पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं सुंदर सुलेख तैयार की। प्रधानाध्यापिका कविता सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले वंश, चांदनी, अंशु, शिवम, परी, संध्या, सुहाना, मनीषा, रिया, आदि छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विनय कुमार, रेनू पवार, मीनू, ममता, रचना, दिव्या आदि उपस्थित रहे।