ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बरनावा गांव में पुलिस चौकी के पास मंगलवार रात वाहनों की चैकिंग के दौरान एक पिकप गाड़ी पुलिस को देखकर दाहा रोड की तरफ भाग निकली। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की तो गाड़ी को छोड़कर बदमाश खेतों में भाग गए।
जनपद में पशु चोरी की घटनाएं लागातार हो रही हैं। पिछले दिनों रमाला क्षेत्र के जिवानी गांव से पशु चोरी हो गए थे। एसपी नीरज जादौन भी मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी किए पशु भरकर ले जाती हुई पिकप गाड़ी कैद हो गई थी। इंस्पेक्टर विरजाराम की मौजूदगी में बरनावा पुलिस चौकी के पास तिराहे पर रात में पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मेरठ की तरफ से एक पिकप गाड़ी आई। जिसको पुलिसकर्मियों ने देखकर पहचान लिया। रुकवाने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी दाहा की तरफ भगा दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा किया। अपने आपको घिरा देखकर बदमाश गाड़ी को छोड़कर गन्ने के खेत मे घुस गए। पुलिस ने कई घंटे तक जंगलों में कांबिंग की लेकिन कोई हाथ नही आया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि गाड़ी मिलने से जनपद में हुई पशु चोरी की घटनाओं का राजफाश हो जाएगा। इंस्पेक्टर विरजाराम का कहना था कि गाड़ी की जांच की जा रही है। जल्द फरार हुए चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved