ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बागपत के पदाधिकारी भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह का आभार व्यक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे।उन्होंने वहां पर सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर का पटका पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया। कहा कि सांसद ने व्यापारियों की भावनाओं को देखते हुए बागपत आये मुख्यमंत्री का काफिला रुकवाकर उनसे मिलने का कीमती समय व्यापारियों को प्रदान किया, इसके लिए व्यापार संघ उनका सदैव आभारी रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज गोयल, महामंत्री विक्की चौधरी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, राजेश खुराना, अरविंद गोयल, नवीन राजपूत, उपाध्यक्ष मुनीर खान, बॉबी चौहान, संगठन मंत्री कमलकांत वशिष्ठ, ताहिर मलिक, जिकरु रहमान, राकेश चौहान आदि समेत बहुत से व्यापारी उपस्थित रहे।