ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: एनएस पब्लिक स्कूल काठा बागपत में नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 11 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।निर्णायक मंडल ने पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अनन्या धामा एवं द्वितीय स्थान कुमारी तनु ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान हनी बैसला एवं द्वितीय स्थान वंश ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा ने कहा कि जीते जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान को जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए। स्कूल के चेयरमैन आनंद चौधरी ने कहा कि नेत्रों के बिना मानव का जीवन अधूरा है, इसलिए हम सबको मिलकर नेत्रदान के लिए समाज को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। मृत्यु उपरांत नेत्रदान करा कर दो व्यक्तियों के जीवन को रोशन करना चाहिए। रेडक्रॉस समिति बागपत के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सब समाज को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने में विशेष भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य रतन पाठक ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों के बारे में छात्र- छात्राओं को अवगत कराया कि पूरे विश्व में 211 देशों में लायंस क्लब के सदस्य 24 घंटे सेवा कार्य में व्यस्त रहते हैं। लायंस क्लब के सचिव पंकज गुप्ता ने बच्चो को जियालाल प्रेमवती मेमोरियल सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, सुबोध कुमार, धीरज सिंह, रश्मि त्यागी, लोकेंद्र धामा आदि का सहयोग रहा।