जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

0
281

बलिया: कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति / जिला वृक्षारोपण समिति / जिला गंगा समिति बलिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2022-23 में कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा सफलता के सम्बन्ध में चर्चा कर उपस्थित समस्त कार्यदायी विभाग, जिला वृक्षारोपण समिति, बलिया / समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौधरोपण के पश्चात् उनकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित तिथियों को वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराये गये समस्त वृक्षारोपण स्थलों पर सिचाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा सिंचाई व समुचित रख-रखा सुनिश्चित किया जाय तथा पौधों की जीवितता हेतु पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था पौधों की नियमित सिंचाई वृक्षारोपण वर्ष तथा अगले दो वर्षो तक करायी जाएं। पौधों की निराई-गुडाई,मरे/ सूखे पौधों को उचित ऊँचाई के स्थलो से बदला जाएं। पौधों की सुरक्षा, सिंचाई व अनुमान कार्यों के नियमित अनुभवण हेतु स्थलवार नोडल अधिकारी नामित किया जाएं, हरितिमा अमृत वन मोबाइल के माध्यम से जियो टैगिंग में तीव्रता लाई जाय यथा सम्भव वृक्षारोपण को गोद लेने हेतु संस्थाओं / संगठनों / व्यक्तियों को प्रेरित किया जाय ताकि रोपित पौधों की क्षति न हो व सफलता मानक के अनुरूप बनी रहे।समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं गंगा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत ‘फारेस्ट्री इन्टरवेशन फार गंगा योजना’ में विकासखण्ड सुबह बेलहरी मुरलीछपरा, बैरिया में सोहाय के गंगा पंचायतों में एग्रीकल्चर लैण्डप योजनान्तर्गत 64 क्षेत्र संतृप्त किये जाने हेतु योजना संचालित है। इच्छुक कृषक से सम्पर्क कर दिनांक 28 सितम्बर 2022 तक वन विभाग, जीरावस्ती, बलिया के कार्यालय में आवेदन हेतु प्रेरित करे तथा साथ ही साथ जिला गंगा समिति की कार्ययोजना वर्ष 2021-22 के सापेक्ष गतिविधियों के क्रियान्यन हेतु वार्षिक कार्ययोजना भी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here