लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ब्रजलाल की पुस्तकों का किया शुभारंभ

0
270

दिव्य विश्वास संवाददाता

मेरठ: 1977 में आईपीएस के अधिकारी के रूप में सरकारी सेवाओं में आए वर्तमान में राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सेवा, सियासत और साहित्य इन तीनों ही किरदारों में समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया और अब उन्होंने बदलते परिवेश में अपने उन अनुभवों को किताब के जरिए संग्रहित किया है, जिनको उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान जीवंत देखा है। सेवानिवृत्त आईपीएस और राज्यसभा सांसद बृजलाल की पुस्तकों का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, सीसीएस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और वरिष्ठ चिकित्सक डा. ईश्वर सिंह ने उनकी किताबों का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि उनकी किताबें फूलन देवी और चंबल गैंग के अलावा वेस्ट यूपी के क्राइम फाइल पर आधारित पुलिस की बारात, गुजरात के हालातों और आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती इंडियन मुजाहिदीन और जोगेन्द्र नाथ मंडल पर इतिहास को छूती हुई सियासत का सबक आज के दौर में ना केवल युवा पीढ़ी को क्राइम से लेकर सियासत की बारीकियों से रू-ब-रू कराएंगी बल्कि उनके सेवाकाल के सफल आपरेश्नन के दर्शन भी शब्दों के जरिए कराएगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here