ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानन्द संस्कृत गुरुकुल में गांधी धाम समिति के तत्वाधान में ब्रह्मलीन कृष्णदत्त महाराज के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ का सोमवार को शुभारंभ हुआ।महायज्ञ के ब्रह्मा आचार्य गुरुवचन शास्त्री ने वेदोपदेश देते हुए कहा कि ऋषियों की वैदिक विचारधारा को आत्मसात करने से मनुष्य को लक्ष्य प्राप्ति हो सकती है। यज्ञ संपूर्ण ब्रह्मांड का आयतन है। यज्ञ की वैज्ञानिक व आध्यात्मिक उपयोगिता को जानकर जीवन मे क्रियान्वित करने पर ही मानव कल्याण संभव है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर ने कहा कि पुनीत कार्य करने से ही जीवन सुखमय बन सकता है। प्रातः बीएसएनएल के पूर्व जीएम चंद्रहास ने ध्वजारोहण कर आयोजन का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य आचार्य अरविंद शास्त्री, सुनील शास्त्री, यशोधर्मा, सतीश चैयरमेन, उपेंद्र प्रधान, कुलवीर धामा, देवेंद्र शास्त्री, राजपाल त्यागी, सतेंद्र मलिक, लोमस त्यागी आदि मौजूद रहे।