उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, मेरठ की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

0
431

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की आपात आवश्यक बैठक डीएन इंटर कॉलेज मेरठ में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रेम कुमार शर्मा ने किया । बैठक में 20 सितंबर को संगठन के प्रांतीय आवेदन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले विशाल धरना एवं प्रदर्शन की तैयारी की जिम्मेदारियां सौंपी गई बैठक में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मी शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं का समाधान ना करके अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और हमारी सेवा शर्ते उपलब्धियों को छीनकर जन शिक्षा व्यवस्था को ठप कर शिक्षा का निजीकरण करने पर तुली हुई है। एकता समिति के संयोजक नित्यानंद शर्मा ने कहा कि सरकार के विरुद्ध बिगुल बजाने के लिए 10 अक्टूबर को विशाल आंदोलन होगा उसके बाद भी यदि सरकार ने अपनी  नीति व नियति में  बदलाव नहीं किया तो पूरे प्रदेश में जनक्रांति यात्रा कर सभी शिक्षकों को एकजुट कर जन आंदोलन चलाया जाएगा बैठक में राजवीर राठी अरविंद चौहान मुकेश त्यागी निर्दोष त्यागी राकेश शर्मा कपिल देव सिंह हरिशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here