ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: ग्वालीखेड़ा गांव के पंचायत घर में शनिवार को भारतीय किसान संघ बागपत इकाई का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शुरू हुआ।जिसमें अभ्यास वर्ग की आवश्यकता प्रवास एवं प्रचार तंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष भैयाराम मौर्य ने कहा कि ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक किसानों की समिति का गठन करना बेहद जरूरी है। किसानों की समस्याओं को लेकर समय समय पर उनकी समस्याओं के निराकरण कराना, तथा किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए आय श्रोतों में बढ़ोतरी के लिए जैविक खेती, देशी गौ पालन, उन्नत बीज, खाद, फसल बीमा एवंम रोजगार से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी। अभ्यास वर्ग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, संचालन शशांक त्यागी ने किया। अभ्यास वर्ग में राकेश पुनिया, सुनील कुमार, राजपाल, ओमकार त्यागी, बिजेंद्र भड़ल, ब्रजमोहन शर्मा, सतेंद्र मोघा, तरुण चौधरी, सोविन्द्र त्यागी, नीटू गिरी, मांगेराम सैनी, कल्याण आदि उपस्थित रहे।