खेत पर जा रहे बाइक सवार को गिट्टी से भरे ट्रक ने रौंदा

0
286

झांसी: झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में गिट्टी से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रोंद दिया। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को झांसी जनपद के पूंछ थानान्तर्गत तालाब मोहल्ले में रहने वाला दीन मोहम्मद अपनी बाइक लेकर नेशनल हाईवे के किनारे अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे गिट्टी से भरे ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here