महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज ने घर और प्रतिष्ठानों पर केसरिया ध्वज लगाने की अपील की

0
370

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत: भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की बैठक में महाराजा अग्रसेन जयती के मौके पर अग्रवाल समाज के हर घर केसरिया ध्वज लगाने का आव्हान किया। संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममोहन गुप्ता के आवास पर अखिल भारतीय वैश्य परिवार महासघ के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ राजीव गुप्ता ने  पत्रकारों से वार्तालाप मे बताया कि प्रथम नवरात्र से पूरे विश्व भर मे महाराजा अग्रसेन जयती महोत्सव अग्रवाल समाज अपने घर एव प्रतिष्ठान पर केसरिया ध्वज लगाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि ईस अभियान का मकसद आने वाली पीढ़ी को अपनी विरासत से अवगत कराना है महाराजा अग्रसेन सूर्यवंशी थे उनका राज्यध्वज केसरिया था केसरिया बलिदान का प्रतीक है। अग्रवाल समाज ने देश व समाज के लिए हमेशा बलिदान किया है विशेष मुहिम चलाकर पूरे देश के वैश्य समाज के संगठन केसरिया ध्वज लगाकर महाराजा अग्रसेन जयती मनाएंगे। अखिल भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममोहन गुप्ता ने कहा कि समाज मे समता व एकता का भाव लाने के लिए यह मुहिम चलाई गई है उन्होंने समस्त परिवार के सदस्यो से इस आभियान को सफल बनाने की अपील की।इस अवसर पर मुदित जैन, नितिन गुप्ता, आकाश कंसल, नितिन गुप्ता, विवेक गुप्ता, दीपांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here