बागपत: नगर के बड़ा बाजार में शिव सेवा संघ के सौजन्य से चल रहे गणेश महोत्सव में संयुक्त व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन बागपत के व्यापारियों ने लोगों को ठंडाई, मैंगो रस व हलवा-पूड़ी के प्रसाद का वितरण किया।यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आए और उन्होंने भगवान गणपति की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूरा पंडाल भगवान गणपति की जय-जयकार के नारों व घंटे- घडियालो से गूंज उठा। इस मौके पर संजय रुहेला सभासद, लवि जैन, सचिन, विकास जैन, अरिहंत जैन, मनीष जैन, रवि गुप्ता, मोहित गुप्ता, गौरव जैन, मयंक जैन, ईशु वर्मा आदि का सहयोग रहा। इसके अलावा नगर के शौकत गेट स्थित पन्नालाल मार्केट में राधाष्टमी पर बबलू पंडित, अजय गोपी आदि समेत सभी व्यापारियों ने मिलकर भंडारा लगाया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved