श्रृधालुओं,ने भगवान गणपति के विघ्न हरण स्वरूप की पूजा अर्चना कर सांसारिक जीवन में आई विधाओं को हरने का वरदान मांगा

0
262

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

खेकड़ा:अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित गणेश महोत्सव के सातवें एकादशी के दिन भगवान गणपति के विघ्न हरण स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। पं हरिओम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवग्रह, भद्र मंडल, ओमकारेश्वर,श्रीनाग, भगवान गणपति की प्रतिमा का पूजन कराया। पंचामृत से स्नान करा वस्त्र, नैवेद्ध, फल, पुष्प, यज्ञोपवीत, मोदक अर्पित कर भगवान की पूजा कराई।स्कूली छात्र छात्राओं ने भगवान से बल बुद्धि विद्या का वरदान मांगा।श्रृद्धालुओं को विघ्न हरण स्वरूप के विषय में बताते हुए पंडित हरिओम शास्त्री ने बताया कि इस स्वरूप की पूजा करने से भगवान अपने भक्तों के सांसारिक जीवन में उत्पन्न हुए समस्याओं और विघ्नों को हर कर अपने भक्तों को, सुख शांति का वरदान प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे भक्तों को धर्म संघ की प्रकाशित सीधी पत्रिका भेटंकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूजन, आरती में देवेंद्र धामा प्रबंधक कोणार्क स्कूल, विकास धामा प्रबंधक जेपी अकैडमी, सोनू यादव प्रबंधक देव कृष्णा, विपिन शर्मा प्रबंधक विद्या भवन, जय कुमार शर्मा, सनी गुप्ता, भूपेश गुप्ता, ऋषभ जैन, दिल्ली से पधारे भक्त गिरीश शर्मा महेश शर्मा दिनेश शर्मा राधे रमण, चंदन कुमार, स्नेह कौशल,श्रद्धानंद पांचाल, टीना पांचाल, नरेंद्र धामा, कुलदीप शर्मा, अनिल त्यागी, विद्यालय प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा, धर्मसंघ महामंत्री उमेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here