दशमेश कन्या इंटर कॉलेज में धूमधाम से बनाया शिक्षक दिवस

0
287

मेरठ : शिक्षक दिवस के अवसर पर दशमेश कन्या इन्टर कॉलेज, कंकर खेड़ा मे विशेष आयोजन कर दशमेश पब्लिक स्कूल कंकर खेड़ा की प्रधानाचार्य सुषमाआनन्द ,दशमेश इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य जगविन्दर कौर एंव अन्य शिक्षिकाओ को उपहार प्रदान कर विद्यालय के प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़ ने सम्मानित किया!
बच्चो ने मनमोहक एव आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए!
उक्त अवसर पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐ देते हुए मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा शिक्षक ज्ञान एंव संस्कार देकर छात्र के जीवन का निर्माण करता है! जितना माता-पिता अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए सोचते है! उससे भी कही अधिक एक शिक्षक छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते है! शिक्षक छात्रो को केवल शिक्षित ही नही करते बल्कि एक मजबूत भविष्य के भारत की इमारत तैयार करते है! केवल आज के दिन ही नही बल्कि सदैव सभी शिक्षको का हमे सम्मान करना चाहिए!
इस अवसर पर मंजू ढल, वीरा भट्टी,अनिता सिघल, सपनदीप कौर, शिखा,गीता रावत, वंदना गुप्ता को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया!

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here