ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शिक्षक गौरव सम्मान समारोह हुआ। जिसमे डीएम राजकमल यादव ने शिक्षक दिवस पर 101 शिक्षकों को सम्मानित किया।
शिक्षक गौरव सम्मान से शिक्षक व शिक्षिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर हुए समारोह का मुख्य अतिथि डीएम राजकमल यादव दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक की किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में महती भूमिका है। शिक्षक अपने दायित्वों का निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन कर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने बेटियों के लिए आत्मरक्षा कार्यक्रम को विद्यालयों में क्रियान्वित करने के लिए प्रशिक्षण शुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने
जनपद के माध्यमिक राजकीय व अनुदानित विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने वाले101 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सुशील चौधरी ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। छवि श्रीवास्तव के संचालन में हुए समारोह में डीआईओएस रविंद्र सिंह, प्रबंध संचालक डॉ. रेखा सिंह, डॉ. अंतरिक्ष कुमार, आचार्य अरविंद शास्त्री, सतेंद्र तोमर, कृष्णपाल सिंह, ब्रजमोहन शर्मा, जसविंद्र सिंह, रुचि खारी, तेजबीरी देवो, राजीव कुमार, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।