हापुड़: शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सदर विजयपाल आढती एवं जिला अध्यक्ष उमेश राणा रहे।शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। जनपद में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिवा पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर सुमन अग्रवाल को विधायक हापुड़, अध्यक्ष जिला पंचायत रेखा नागर व मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया। विद्यालयों के कायाकल्प और शिक्षा व्यवस्था में अच्छा कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।