मां शाकुम्भरी देवी दर्शनों के लिए रवाना हुआ भक्तों का जत्था

0
297

ब्यूरो चीप, विकास बड़गुर्जर

मां शाकुम्भरी देवी के दर्शनों के लिए रविवार को बिनौली गांव से 35 श्रद्धालुओं जत्था पैदल रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धालु अपने हाथों में लाल झंडे लेकर मां के भजनों पर नृत्य कर चल रहे थे। मां शाकुम्भरी देवी सेवा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पंडित सत्यनारायण के निर्देशन में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच मां का झंडा पूजन व आरती की। इसके बाद पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। पदयात्रा में श्रद्धालु हाथों में लाल झंडे लेकर मां शाकुम्भरी के दर्शनों के लिए भजनों पर झूमते हुए रवाना हुए। पदयात्रा बडौत, शामली, सहारनपुर से होकर 8 सितंबर को मां शाकुम्भरी देवी मंदिर पहुचेगी जहॉ पर पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु झंडारोहण करेंगे। पदयात्रा में प्रधान उपेंद्र धामा, अनिल धामा, श्रीपाल धामा, रमेश विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, परमबीर, राकेश, अशोक धामा, नीतू धामा, देवेंद्र धामा, विनीत धामा, कुलवीर धामा, यशपाल धामा, सचिन आदि शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here