Monday, January 27, 2025

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली में आयोजित महारैली में शामिल होने के लिए हापुड़ के कांग्रेसी भी हुए रवाना

Must read

हापुड़ :रविवार को कांग्रेस जन अतरपुरा चौराहा स्थित आर्य समाज मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में हापुड़ से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में पहुंचने के लिए हापुड़ से रवाना हुए।शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया हैं कि देश भर से लाखों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली कूच कर रहे हैं। आज जिस तरह देश में महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया हैं। पिछले 8 सालों में बेरोजगारी घटने की बजाय निरंतर बढ़ने की ओर अग्रसर हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आवश्यक खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर लोगों के खाने पीने की सभी चीजें महंगी कर दी हैं। देश की आम जनमानस महंगाई से चौतरफा घिरा हुआ हैं। उसके सामने इस बढ़ती महंगाई से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। केंद्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निबटने में लगातार विफल हो चुकी हैं।वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा ने कहा कि देश के नौजवानों को समझना चाहिए कि युवाओं को रोजगार देने के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। देश में अच्छे दिनों का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने आज देश के नागरिकों के बुरे दिन ला दिए हैं।