बलिया : टीबी रोग के बारे में नवीनतम शोध के आधार पर वर्तमान परिवेश में उपचार को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हनुमानगंज स्थित महादेव पैलेस में आयोजित किया गया जिसमें टीवी से भारत को पूर्ण रूप से 2025 तक हराने के लिए चिकित्सकों को संकल्प दिलाने के साथी प्रशिक्षित किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए विशेषज्ञों ने टीवी के बारे में नए नए शोध की जानकारी दी मुख्य रूप से डॉ संजय निरंजन ने टीवी रोग के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि टीवी की प्राथमिक जानकारी होने पर सही तरीके से उपचार हो तो उसे समय से रोका जा सकता है डॉक्टर निरंजन ने कहा कि खांसी आकर ठीक हो जाती है बार-बार हंसी आती है और वेट कम होता जाता है। फीवर वेट और कफ तीनों चीज किसी भी व्यक्ति में है तो उसे टीवी की प्रारंभिक दवा चलानी चाहिए कांटेक्ट के आधार पर भी टीवी बढ़ता रहता है ऐसे में टीवी के मरीज से एक दूरी बनाकर रखनी होती है उन्होंने कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुराना जबसे हमारे देश में आया है, हम कोरोना काल से टीबी को भी गंभीरता से ले रहे हैं । मास्क, सैनिटाइजर व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना भी टीबी से बचाव है। इस मौके पर डॉ धीरज एम गुप्ता डॉ अजय श्रीवास्तव डॉक्टर तेज सिंह डॉ आनंद कुमार मिश्रा सहित कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें इस मौके पर डॉ अशोक सिंह, डॉ राजेश केजरीवाल, डॉ अजीत सिंह, डॉ पीके सिंह, डॉ बी के गुप्ता, डॉ एके गुप्ता, डॉ डी राय, डॉ जेपी सिंह, डॉ बीएन गुप्ता, डॉ डी प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, डॉ संतोष चौधरी, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved