धनौरा सिल्वर नगर के तालाब से हटवाया गया अतिक्रमण

0
457

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की अब नही खैर

बागपत: जिलाधिकारी  राज कमल यादव के नेतृत्व में जनपद में राजस्व विभाग की टीम द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी  प्रतिपाल चौहान बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की शिकायत सुन रहे थे जिसमें बागपत तहसील के धनौरा सिल्वर नगर के तालाब के अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई ,जिस पर बागपत तहसीलदार कोर्ट से पूर्व में ही बेदखली के आदेश हो रखे थे जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही राजस्व विभाग की टीम भेजकर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया तालाब पर अवैध कब्जे करने वालों पर प्रशासन का बुलडोजर चला जिसमें बागपत तहसील के धनौरा सिल्वर नगर में भी तालाब पर अतिक्रमण हो रहा था अतिक्रमण करने वालों में  विनोद, मदनपाल,प्रमोद,हरपाल,योगेंद्र,महेश,वीरेंद्र,हरेंद्र,अशोक ,देवेंद्र नामक व्यक्ति है ,जिसको राजस्व विभाग की टीम व पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे करने वालों की जनपद में अब नहीं रहेगी खैर प्रशासन ऐसे लोगों को कर रहा है चिन्हित इसी क्रम में आज ग्राम धनोरा सिल्वर नगर मे .खसरा नम्बर 367,रकबा 1.1430 हेक्टेयर है तालाब की भूमि को नायब तहसीलदार विवेक मिश्रा ,कानूनगो सतपाल आदि राजस्व टीम ने क़ब्ज़ामुक्त कराया गया।जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त एसडीएम व तहसीलदार को कड़े निर्देश दिए कि जनपद में जिन स्थानों पर अतिक्रमण है उन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here