Sunday, January 26, 2025

श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के वक्रतुण्ड स्वरूप की पूजा अर्चना कर अहंकार को दूर करने की प्रार्थना की

Must read

बागपत(खेकड़ा): अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित गणेश महोत्सव के तिसरे दिन भगवान गणपति के वक्रतुण्ड स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। पं हरिओम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणपति की प्रतिमा का पूजन कराया। पंचामृत से स्नान करा वस्त्र, नैवेद्ध, फल, पुष्प, यज्ञोपवीत, मोदक अर्पित कर भगवान की पूजा कराई । श्रद्धालुओं को वृत्तखंड स्वरूप के विषय में बताते हुए पंडित हरिओम शास्त्री ने बताया कि भगवान गणपति ने वक्रतुण्ड रूप धारण कर मत्सयासुर राक्षस के अहंकार मद् का नाश किया था। इस स्वरूप की पूजा करने से भगवान मनुष्य के अहंकार का विनाश करते हैं और उसकी बुराइयों में सुधार कर पुण्य कर्म करने का वरदान प्रदान करते है।इस अवसर पर पूजन आरती में कुलदीप शर्मा, कविता गोला सभासद,पिंकी गोला सभासद, राजू पांचाल, टीनू रुहेला,अनिल त्यागी,संजय प्रजापति, विद्यालय प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा, उमेश शर्मा, हर्ष धामा, अमर तोमर, दिव्या, साधना, मीनाक्षी शर्मा, कविता, रूपल, श्वेता, रितिका,अन्नू नीतू शर्मा, महिमा, काजल आदि उपस्थित रहे।