बिनौली: बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में चल रहे विधान में श्रद्धालुओं ने उत्तम आर्जव धर्म की पूजा की।पंडित महेश चंद शास्त्री ने कहाँ कि परमात्मा और मनुष्य के बीच की निकटता दूरी का नाम आर्जव धर्म है। मानसिक बीमारी से ऊपर उठाने वाला, असीम आनंद में स्नान कराने वाला, स्वयं के अस्तित्व की एकता का बोध कराने वाला आर्जव धर्म है। जिसमे माया के बादलों के पीछे ही सत्य का सूर्य छिपा है। जिसका मन, वचन और काय श्रेष्ठ कार्यों में एक नहीं होता। उसके जीवन में धर्म का आगमन नहीं होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को जीवन मे मोक्ष मुक्ति के लिए श्रेष्ठ कर्म करने तथा उत्तम आर्जव धर्म को अंगीकार करने का संकल्प कराया। इस अवसर पर मुकेश जैन, संदीप जैन, ऋषभ जैन, लता जैन, ममता जैन, सीता जैन आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved