बागपत। महाराजा अग्रसेन भवन, कोताना रोड बड़ौत में अग्रवाल महासंघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन हुआ। जिसमे नवनियुक्त कार्यकारिणी ने शपथ ली और आगामी अग्रसेन जयंती को बड़ी धूमधाम से निकालने का प्रण लिया। जिसका संचालन डा. राजेश गुप्ता ने किया जिसमें श्रीराम गर्ग (लुहारी वालो) ने सबको शपथ ग्रहण कराई औरर सबको एकजुट होने के लिए आह्वान किया। अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग ने सबको महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया व जयंती पर सभी अग्र बंधुओ से एकत्रित होने के लिए आह्वान किया। इस अवसर नवनियुक्त कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे और कार्यक्रम को भव्य बनाने पर रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर हंसराज गुप्ता, संजय गोयल,संजय कुमार गर्ग, प्रवीन गुप्ता, संदीप गर्ग टीटू प्रधान, प्रेस प्रवक्ता डा.राजीव गुप्ता प्राचार्य, रघुनंदन गुप्ता, आकाश कंसल, मनोज गोयल चांद, साधुराम जिंदल, नितिन गुप्ता, नीरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजीव गर्ग, रवि गर्ग, मंशाराम गर्ग, रामप्रकाश सिंघल, कामत प्रसाद गुप्ता, राममोहन गुप्ता, रामावतार गुप्ता, अजय गर्ग, रामानंद बंसल, ओमपाल गुप्ता, सत्यपाल , संजय अग्रवाल, दीपांशु गोयल, अनंत गोयल, प्रणव गोयल, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved