जिलाधिकारी ने की जिला समन्वय समिति की बैठक
बगपत : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित योजनाओं के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, फसली किसान क्रेडिट कार्ड एवं किसान पशुपालक, मत्स्य पालक, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश पन्त द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि वार्षिक ऋण कुल लक्ष्य रू0 4121.94 करोड़ के सापेक्ष रुपया 747.70 करोड़ का ऋण वितरण कर 18.18 % की प्रगति दर्ज की गई है। जिसमें प्राथमिकता क्षेत्र लक्ष्य रुपया 4048.98 करोड़ के सापेक्ष रुपया ₹525.00 करोड़ का ऋण वितरण की उपलब्धि दर्ज की गई जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि वार्षिक ऋण योजना में और प्रगति बढ़ाने की आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयको को पीएम समाननिधि एवं अन्य सरकारी योजनओं में बैंकों को प्रेषित ऋण पत्रावलियों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।उक्त अवसर पर RBI से सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र , DDM ,नाबार्ड, शौमीर पुरी, R SETI बागपत के निदेशक शशि यादव डी0सी0 NRLM एवं समस्त बैंकर्स तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।