यासीन मलिक, राजस्व निरीक्षक सम्बद्ध एल०आर०सी० कलक्ट्रेट बागपत को भ्रष्टाचार करने का प्रथम दृष्टता दोषी मानते हुए जिलाधिकारी ने किया निलंबित

0
300

 

बगपत : यासीन मलिक हाल तैनात एण्डी०एम० कार्यालय (भूलेख) बागपत द्वारा मृतक के आश्रितों को किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभ दिलाए जाने के लिए अनुचित मांग की गई थी। जिलाधिकारी  राजकमल यादव के मामला संज्ञान में आने पर यासीन मलिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । उक्त आरोप गम्भीर प्रकृति का है इसलिए यासीन  मलिक, राजस्व निरीक्षक सम्बद्ध एल०आर०सी० कलक्ट्रेट बागपत को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उoप्रo सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमवाली 1999 के नियम 7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी ने निलम्बित कर दिया । जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण की जाँच के लिए उपजिलाधिकारी बागपत को जॉच अधिकारी नामित किया है।भ्रष्टाचार के प्रति जिलाधिकारी द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पूर्व में भी भ्रष्टाचार करने वाले अनेकों कार्मिकों को जिलाधिकारी द्वारा निलंबित किया जा चुका है।

 

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here