जिला क्रीड़ा खोखो प्रतियोगिता में बागपत की टीमों का दबदबा

0
313

विकास बडगुर्जर,संवाददाता
बिनौली: बुढेड़ा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार को जिला क्रीड़ा खोखो प्रतियोगिता हुई। जिसमें बागपत ब्लाक की टीमों का दबदबा रहा।

बुढेड़ा के नेहरू स्मारक इंटर कालेज में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने फीता काटकर व उदघाटन मुकाबले के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग का उदघाटन मुकाबला बड़ौत ब्लॉक की टीम ने बिनौली की टीम को 11-5 से हराकर जीता। सीनियर बालिका वर्ग में बड़ौत की टीम बागपत की टीम को 8-3 से हराकर विजेता बनी। सब जूनियर बालक वर्ग में बागपत की टीम बड़ौत को 7-3 से हराकर अव्वल रही। जबकि बालिका वर्ग में बागपत ने पिलाना को 4-3 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में बागपत ने बड़ौत को 11-3 से हराकर खिताब जीता।
प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। भरत सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह तालियान, नबाब सिंह, ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार, कृष्णपाल प्रधान, अरुण मलिक, नरेश कुमार, मांगेराम, संदीप, सुशील, कंवरपाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here