बिनौली। रंछाड गांव में बुधवार को सर्वजन कल्याण सेवा संस्थान व केनरा बैंक रंछाड के संयुक्त सौजन्य से स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 187 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया।
आयोजित स्वास्थ्य कैम्प का शुभारंभ ग्राम प्रधान अंतुरत चौधरी व शाखा प्रबंधक केनरा बैंक रंछाड संजीव कुमार ने संयुक्तरूप से फीता काटकर किया। कैम्प में डा. शिवकुमार बालियान, डा. योगेंद्र पंवार, चरण सिंह, सतेंद्र, सूरज, कुमार, राजबीर सिंह चौहान ने आंख, कान, पेट, अस्थमा, लीवर, सोराइसिस के 187 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की। कैम्प में प्रबंधक संजीव कुमार, अतुल शाह, सुनील मलिक, गीता, वीरेंद्र आदि का सहयोग रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved