माखर गांव में छपरौली विधायक ने सुनी समस्याएं

0
318

विकास बडगुर्जर,संवाददाता
बिनौली: माखर गांव में बुधवार शाम रालोद के छपरौली विधायक डा.अजय कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक डा. अजय कुमार ने कहा कि रालोद किसान मजदूरों का सच्ची हितैषी है। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। गन्ना किसानों को सरकार के तमाम दावों के बाद भी समय पर भुगतान नही मिल रहा है। जिसके चलते किसान आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है।

माखर गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते छपरौला विधायक डा.अजय कुमार

इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में तालाबों की लंबे समय से सफाई नही होने से कई बस्तियों में जलभराव की जटिल समस्या से अवगत कराया। इसके अलावा ग्रामीणों ने खंडहर बन रहे बारातघर व ओपन जिम की बदहाली की समस्या बताई। जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने तथा कई जगह स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की। उधर विधायक ने बाल्मीकि बस्ती में जाकर तालाब ओवरफ्लो होने से गलियों में हुए जलभराव को देखा तथा जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान डा.अनिल आर्य, मोहित सोलंकी, सचिन कुमार, विवेक सोलंकी, अनिल सोलंकी, सुक्रमपाल, सुरेश बाल्मीकि, इलमचंद गिरि, समेदीन, सत्तार, सुशील पुरी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here