विरासत के आधार पर शस्त्र लाइसेन्स के लिए कलक्ट्रेट में लगाया गया कैंप

0
306
  • जिलाधिकारी को दस्तावेज पूर्ण मिले तो विरासत के आधार पर 12 शस्त्र लाइसेन्स स्वीकृत किए
  • विरासत के शस्त्र धारकों को ना हो कोई समस्या जनपद में लगाया गया शस्त्र कैंप

विकास बड़गुर्जर,सवांददाता
बागपत। जिलाधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट श्री राज कमल यादव जी ने मृतक / 75 वर्ष से अधिक आयु के शस्त्र धारकों के लिए जनपद में एक नई पहल प्रारम्भ की, जिससे कि मृतक विरासत / जीवित हस्तान्तरण के आवेदकों का शस्त्र लाइसेन्स हस्तान्तरित हो सके, इसके लिए जनपद में आज पूर्व की भांति कलक्ट्रेट सभागार में कैम्प लगाया गया जिलाधिकारी ने कहा विरासत के आधार पर असलहा धारको को कोई समस्या ना हो उनकी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए समय-समय पर जनपद में विरासत शस्त्र कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा जिन शस्त्र धारकों की प्रशासनिक स्तर पर कोई समस्या है उसे प्रशासन स्वयं दुरुस्त करा रहा है किंतु जो उनके स्तर पर समस्या है वह शस्त्र धारक को स्वयं करानी होगी विरासत के कैंप का आयोजन कोई भी जमा शस्त्र का दुरुपयोग ना कर पाए उसके लिए जनपद में विरासत के शस्त्रों का कैंप लगाया गया है जिस के दस्तावेज पूर्ण मिले उन्हें मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किया गया। दस्तावेज पूर्ण मिले तो जिलाधिकारी ने तत्काल विरासत के 12 शस्त्र लाइसेन्स स्वीकृत किये, जिससे कि विरासत शस्त्र सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो। विरासत के शस्त्र लाइसेंस वाले शस्त्र अनु ज्ञाप आवेदको ने कहा इस तरह की पहल जीवन में पहली बार देखी है कार्यालय के बिना चक्कर लगाए कैंप के माध्यम से तत्काल विरासत शस्त्र लाइसेंस प्राप्त हो गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह, शस्त्र अनुज कुमार सिंघल सहित आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here