जैन मंदिर कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप

0
329

विकास बड़गुर्जर, सवांददाता
बिनौली: बरनावा गांव में मंगलवार को जैन समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों पर पूजन के दौरान अभद्रता करने का आरोप लगाया।
बैठक में विरेंद्र जैन ने कहा कि गांव के जैन मंदिर में समाज के लोगो को अभिषेक व पूजा करने मे रूकावट डाली जाती है। समाज द्वारा विरोध किया जाता है तो समाज के लोगो को डराया धमकाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व समाज के राहुल जैन के द्वारा अभिषेक करने का नियमित समय पूछने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और कर्मचारियों द्वारा मंदिर परिसर से बाहर जाने को कहा गया। बैठक में मंदिर से जुड़े दूसरी जगहों के रजनीश जैन व अशोक जैन द्वारा पुलिस से उत्पीड़न कराने का आरोप भी लगाया। इस दौरान प्रशासन से बाहरी लोगों से सुरक्षा की गुहार भी की गई। संदीप जैन के संचालन में हुई बैठक में राजेश जैन, आनंद जैन, देवेंद्र जैन, मोहित जैन, विशाल जैन, लोकेश जैन, सुनीता जैन, शिल्पी, क्षमा जैन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here