बिनौली: बुढेड़ा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में सोमवार को क्षेत्रीय खोखो क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। जिसमें बालक वर्ग में की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष अमरजीत राणा व गूर्जर महासभा जिला महामंत्री देवेंद्र गांवड़ी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं। बालक वर्ग का उदघाटन मुकाबला सरदार पटेल इंटर कालेज बली की टीम को नेहरू स्मारक इंटर कालेज की टीम ने हराकर जीता। सीनियर बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज सूजरा की टीम को तीन अंक से हराकर बुढेडा की टीम विजेता बनी। जबकि बालिका वर्ग में भी बुढेड़ा की टीम चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज निनाना की टीम को एक अंक से हराकर अव्वल रही। सब जूनियर बालिका वर्ग में बुढेड़ा ने निनाना को तीन अंक से हराया।
सब जूनियर बालक वर्ग में बुढेड़ा ने बली को 5 आंक से हराया। प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह, रैफरी नरेश कुमार, मांगेराम, संगीता तोमर, मीना कुमारी, अरुण मलिक, कृष्णपाल प्रधान, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved