- हरियाणा के जिंद में हुई राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता
बिनौली। हरियाणा के जिंद में हुई प्रथम राष्ट्रीय ओपन योगासन खेल प्रतियोगिता में रंछाड गांव के व्योश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त 86 वर्षीय पूर्व प्रधानाचार्य इलमचंद तोमर ने स्वर्ण पदक जीता है।
योगासन स्पोटर्स एसोशिएसन द्वारा सफीदो रोड स्थित जाईट स्कूल में 19 से 21 तक चली इस योगासन प्रतियोगिता में इलमचंद तोमर ने 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रतिभाग कर भुजंगासन, दुर्वशासन, योगनिद्रा, एक हाथ से शीर्षासन, पद्मयूर आसान, कमरमरोड़ आसान का शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता और योगा डेमो में भी उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके पदक जीतने पर मास्टर प्रह्लाद सिंह, प्रधान अरविंद तोमर, सतबीर माखर, उदयभान सिंह, करतार सिंह, राजेंद्र सिंह, एसआई ओमबीर सिंह, अवनीश तोमर आदि क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।