Sunday, January 26, 2025

बैंडबाजों के साथ निकाली भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा.

Must read

बिनौली: श्री कृष्ण मंडल शिव मंदिर के तत्वाधान में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गयी। शोभायात्रा में शामिल मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
शोभयात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से समाजसेवी उपेंद्र प्रधान ने झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा में तिरंगा रैली, भगवान गणेश, राधा कृष्ण का नृत्य, रथ पर राधा कृष्ण, शोले फ़िल्म की झांकी, राम लक्ष्मण हनुमान, शिव पार्वती, राम बलराम, व गदर फिल्म की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा मेन बाजार, बड़ौत मेरठ मार्ग बस स्टैंड से होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर वापस मंदिर में आकर संपन्न हुई। यहॉ पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव के साथ भगवान की पूजा अर्चना की। शोभा यात्रा में सुरेश शर्मा, गगन धामा, परशराम शर्मा, सुधांशू जैन, पीयूष जैन, कुलवीर धामा, अशोक धामा, रमेशचंद चौहान, मुकेश चौहान, बिट्टू शर्मा आदि मौजूद रहे।