सिसाना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गोगा नवमी

0
267
बागपत के सिसाना गांव में श्री गोगा देव जी की प्रतिमा

बागपत। ऐतिहासिक गांव सिसाना में श्री गोगा नवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का गांव स्थित श्री गोगा जी मंदिर में आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गुरु गोरक्षनाथ व श्री गोगा देव जी महाराज को अलग-अलग मिष्ठान व हलवा आदि का भोग लगाया और गुरु गोरक्षनाथ व श्री गोगा देव का पूजन किया।
गांव के रहने वाले विनीत चौहान ने बताया कि गांव के घर-घर में श्री गोगा देव जी की पूजा की गई। सभी गांववासियों ने श्री गोगा जी के जन्मोत्सव को श्री गोगा नवमी के रूप में पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया।
गांव के सैकड़ों लोग कई बस, टेंपो व छोटी गाड़ियो के साथ श्री गोगा मेडी धाम के लिए रवाना हुए। रवाना होने वालों में मुख्य रूप से गुरु श्री ब्रहम पाल जी, मंदिर के पुजारी पंडित अर्जुन मिश्रा, मास्टर सतबीर सिंह, पंडित हरमाया, सुरेंद्र, प्रदीप, कृष्णपाल, गोपाल इंद्रपाल भगत जी, संजीव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here