नूरपूर में धूमधाम से निकला रामडोल का जुलूस

0
269

नूरपुर। शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जनमोत्स्व पर श्री रामडोल समिति के तत्वाधान में प्राचीन शिव मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान व समिति के अध्यक्ष केके शर्मा ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर किया। इसके उपरांत हिंदू धर्म के प्रतीक भगवा ध्वज की अगुवाई में श्रीराम डोल की भव्य शोभायात्रा नगर के निर्धारित मार्गो से निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड, डीजे, के अलावा डेढ दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। वहीं युवाओं का अखाड़ा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष से नगर को भक्तिमय करते चल रहे थे। गुरुद्वारा कमेटी सहित भक्तों ने कई स्थानों पर श्रीराम डोल का फूल वर्षा कर जलपान से स्वागत किया। कमेटी के संरक्षक अशोक चौधरी, अध्यक्ष केके शर्मा, युवा प्रभारी संजीव जोशी, रविंद्र सिंह, अनिल कुमार, गौरव त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर, मुकेश गुप्ता, नवीन कुमार, लोकेश कुमार, दीपक वर्मा आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सीपी सिंह, ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, आरएसएस के पूर्व नगर कार्यवाह धर्मवीर सिंह, रासू चौहान, प्रणय मनु गुप्ता, धर्मेंद्र जोशी, रविंद्र भण्डारी, रितेश चौहान, कमलेश प्रजापति, मुकुल गुप्ता, मुकेश जोशी सहित बडी संख्या में महिला पुरुष भक्तजन शामिल रहे।
मुस्लिम व सिक्ख समाज ने किया शोभायात्रा का स्वागत
श्री रामडोल शोभायात्रा का मुस्लिम समाज ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा व जलपान से स्वागत कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की। जामा मस्जिद पर कपडा व्यापारी नसीम अहमद, बंजारान में सभासद हाजी शमीम अहमद, फारुक मिकरानी, छिपी चौक पर अफजाल अहमद, रोडवेज पर व्यापारी नेता तसलीम अहमद, शाहिद हुसैन, डा.जावेद इदरीसी, सभासद असलम मलिक आदि ने जलपान व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी मागेराम चौहान, सीओ सुनीता दहिया के नेतृत्व में कई थानों के फोर्स एवं पीएसी बल तैनात रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here