चौधरी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धामपुर पहुंचे

0
307

स्योहारा। धामपुर शुगर मिल द्वारा नूरपुर क्षेत्र के ग्राम चांगीपुर में बन रही शुगर मिल के खिलाफ डाली गई रिट के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्योहारा ब्लॉक से भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धामपुर के लिए रवाना हुए। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नूरपुर क्षेत्र के ग्राम चांगीपुर में बन रही शुगर मिल से नूरपुर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा और क्षेत्र के किसान समय से अपना गन्ना मिलों में डाल सकेंगे। लेकिन धामपुर शुगर मिल व स्योहारा शुगर मिल ने चांगीपुर में बन रही शुगर मिल के विरुद्ध हाई कोर्ट में रिट डाल रखी है। इस कारण चांगीपुर शुगर मिल का कार्य अधर में लटका हुआ है। इसके विरोध में संगठन के नेतृत्व में धामपुर शुगर मिल पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर वरुण कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, केहर सिंह, हरपाल सिंह, अनुज कुमार, वीर सिंह, यशपाल सिंह, अतुल कुमार, सोनू कुमार, आलोक डागर, सुखबीर सिंह, देवेंद्र सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here