बिजनौर: नशे में टल्ली होकर डॉक्टर पहुंचा अस्पताल

0
283
नशे में टल्ली होकर डॉक्टर पहुंचा अस्पताल
  • टेबल पर ही बोतल रखकर शुरू हो गए दिनदहाड़े
  • सीएमओ ने कही कार्रवाई की बात

बिजनौर। समीपुर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी की कार्यप्रणाली विभाग के लिए जी का जंजाल बन गई है। एक महीने की छुट्टी के बाद डॉक्टर साहब अस्पताल तो पहुंचे, लेकिन नशे में टल्ली होकर। यही नहीं मेज पर ही दिनदहाड़े शराब की बोतल रखकर महफ़िल भी जमा डाली। उन्हें इस बात से कतई सरोकार न था कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों का क्या होगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नजीबाबाद अंतर्गत समीपुर अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी लगभग एक माह के अवकाश के बाद शुक्रवार को शराब की बोतल के साथ अस्पताल पहुंचे। डा.गोपाल कृष्ण तिवारी अपने टेबल पर शराब की बोतल रखकर मदिरा प्रेम में ऐसे डूबे कि उन्हें अपना भी होश नहीं रहा और पास में ही बेड पर लेट गए। काफी देर तक स्टाफ उन्हें होश में लाने में लगा रहा, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। कुछ मीडिया कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टाफ ने चिकित्सक अधिकारी को स्ट्रेचर से कमरे तक पहुंचाया। मीडिया कर्मियों ने मामले की जानकारी सीएमओ व स्थानीय अधिकारियों को भी दी। यही नहीं शनिवार को भी डॉक्टर साहब नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे। प्रभारी के नशे की हालत में रहने से मरीज भी परेशान नजर आए। उधर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी बाधित रहीं।
इस संबंध में सीएमओ डा.विजय गोयल का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आ चुका है। चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here