जौहड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज से 12 पंखे चोरी

0
276

बिनौली: जौहड़ी के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अज्ञात चोरों ने कक्षों के दरवाजे व ताले तोड़कर 12 छत के पंखे चोरी कर लिए।
कालेज प्रधानाचार्य सुशीला पांडेय ने बताया कि वह 18 अगस्त को छुट्टी होने के बाद कॉलेज को बंद कर ताले लगाकर गये थे। शनिवार को सुबह जब उन्होंने कॉलेज जाकर देखा तो प्रधानाचार्या कक्ष व स्टाफ रूम के दरवाजे व ताले टूटे हुए थे। कमरों में लगे छत के पंखे भी गायब मिले। छात्राओं के कमरों को चैक किया तो उनमें भी छत के पंखे नही थे। प्रधानाचार्या ने बताया कि अज्ञात चोर कक्षों से 12 छत के पंखे चोरी कर ले गये है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में भी अज्ञात चोरों ने कॉलेज में चोरी की थी। उन्होंने सहयोगी शिक्षिकाओं के साथ बिनौली थाने पहुचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here