राजेंद्र प्रसाद को नगर पंचायत नगरा का अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा

0
316

बलिया। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को अतिरिक्त चार्ज अधिशासी अधिकारी के पद पर नगर पंचायत नगरा बलिया ने कार्यभार ग्रहण के बाद कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य होने हैं। चाहे विकास का मामला हो, चाहे सफाई का मामला हो। किसी तरह की कोई शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए नगर पंचायत एवं नगर क्षेत्र में सभी सम्मानित लोगों से कहा हैं की कार्यालय से संबंधित कोई शिकायत हो तो तुरंत हमें अवगत कराएं। जहां तक साफ- सफाई का मामला है, जल्द ही साफ सफाई का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। इसके अलावा अपने कर्मचारियों को भी हिदायत देते हुए कहा की अपने कार्यों को इमानदारी पूर्वक करें। शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार एवं बड़े बाबू कर निरीक्षक रवीश कुमार एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे। गणमान्य लोग में रितेश कुमार पांडेय, मंगल देव सिंह, बृजेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here