अलीगढ़। टीडीएच के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा अलीगढ़ जिले के इगलास ब्लॉक में संचालित शान्ति सदभाव परियोजना में चल रहें वॉइस फॉर ग्रीन अर्थ के तहत प्लास्टिक प्रतिबन्ध अभियान रैली का आयोजन मोहकमपुर गाँव की पीस कमेटी एवं युवा समूह के सहयोग से किया गया। रैली से पहले एक सभा की। सभा की अध्यक्षता पीस कमेटी सदस्य पूर्व उपप्रधान गौरीशंकर ने की। सभा को गाँव के प्रधान शिव शंकर ने सम्बोधित करते हुए कहा प्लास्टिक मुक्त अपना गाँव बनाना है। इस में सभी गाँव के लोगों का सहयोग जरूरी है। प्लास्टिक मानव, खेती एवं पशुओं के लिए बहुत हानिकारक है। इस कड़ी में पूर्व प्रधान मदद सिंह ने कहा गाँव से शहर अगर हम जातें हैं तो यह सोच कर जाए शहर से हम प्लास्टिक नहीं लाएंगे, कपड़े के थैला का उपयोग करेगें। विज्ञान फाउंडेशन के सदस्य अरूण शर्मा ने कहा प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत मोहकमपुर गाँव से हो गई।
इस तरह हर गाँव में इस अभियान को चलाकर प्लास्टिक मुक्त इस क्षेत्र को किया जाएगा। विज्ञान फाउंडेशन के सदस्य रवि शर्मा ने कहा हम प्लास्टिक मुक्त की जो बात कर रहे हैं, इस सभी को यह संकल्प लेने की जरूरत है की हम अपने घर कूड़ेदान का उपयोग करें और हम प्लास्टिक में बिकने वाला सामन का प्रयोग बंद करें। प्लास्टिक हमारी खेती के लिए भी हानिकारक है। दिन पर दिन खेती में पैदावार कम होती जा रहीं हैं। इसमें प्लास्टिक का पूर्ण योगदान है न यह गलती है न किसी भी प्रकार से नष्ट होतीं हैं। सभा के बाद मोहकमपुर पुर गाँव के गली-मौहल्ले में भ्रमण किया। गाँव के सभी लोगों से अपील की प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध करें। युवाओं ने कहा प्लास्टिक को हटाना है, गाँव को बचाना है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved