आंदोलनरत किसानों की पसंद बना दिव्य विश्वास

0
312
बिजनौर कलेक्ट्रेट पर चल रहे किसानों के धरने में एक किसान दैनिक दिव्य विश्वास अखबार को पढ़ते हुए।

बिजनौर। लखीमपुर खीरी आंदोलन के समर्थन में अनेक किसान कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे हुए हैं। आंदोलित किसान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को हटाने व कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
बिजनौर कलेक्ट्रेट पर चल रहे किसानों के धरने में किसान दैनिक दिव्य विश्वास अखबार को पढ़ते हैं और शासन-प्रशासन और सरकार की उनके आंदोलन के प्रति क्या रुख है और देश में आंदोलन का क्या असर एवं माहौल है की जानकारी प्राप्त करते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here