मेरठ। राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति के छात्र की स्कूल के शिक्षक द्वारा निर्मम पिटाई के बाद हुई मौत के मामले को लेकर भीम आर्मी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
भीम आर्मी के जिला संयोजक बृजेंद्र सूद, विकास हरित, उमाशंकर, शैलेंद्र सिंह आदि के नेतृत्व में भीम आर्मी के बैनर तले कमिश्नरी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला गया।
कलेक्ट्रेट में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की ओर से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया जिसमें राजस्थान के जालौर में शिक्षक की निर्मलता द्वारा छात्र की पिटाई किए जाने और इसके बाद छात्र की मौत के मामले को उठाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ ही पीड़ित परिवार की जान-माल की सुरक्षा कराने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved