Saturday, January 25, 2025

जिवाना की टीम ने जीता वालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला

Must read

  • जनपद का नाम रोशन कर रही खेल प्रतिभाएं: अनिल आर्य

बिनौली: जिवाना गुलियान गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार शाम शुरू हुई चौधरी चरण सिंह वालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जिवाना की टीम ने जीता।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल निदेशक डा.अनिल आर्य ने फीता काटकर व उदघाटनउद्घाटन मुकाबले की टीमो के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। जनपद की खेल प्रतिभाएं अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन कर रही हैं। उद्घाटन मुकाबला जिवाना की टीम ने धनौरा टीकरी की टीम को 25-20 से हराकर जीता। इस अवसर पर गगन धामा, अमित सोलंकी, गुलवीर धामा, कमल दादरी, अंतुरत चौधरी, प्रभात सोलंकी, राहुल, ललित, हर्ष, पीयूष, मुकुल, मनीष आदि मौजूद रहे।