जब एक साथ पहुंचे कई बाल गोपाल और राधा रानी, जयकारों से गूंज उठा औघड़नाथ मंदिर

0
251

मेरठ। मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में भव्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर को सजाकर भव्य और दिव्य स्वरूप दिया गया था। कान्हा के दर्शन करने पहुंच कृष्ण भक्त भक्ति में लीन होकर जयकारे लगा रहे थे, तो वहीं मंदिर में लोग बच्चों के कान्हा और राधा रानी की पोशाक पहनाकर लाए थे। बच्चे बिल्कुल भगवान श्री कृष्ण राधा रानी की तरह लग रहे थे।
मंदिर में विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और राधा के लिए फूलों का बंगला सजाया गया था। मंदिर पूरी तरह से कोलकाता के फूलों की महक से महका हुआ था। इतना ही नहीं भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए भी मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि सभी भक्त भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के अच्छे से दर्शन कर सकें।
लीला दर्शन के लिए लगाई एलईडी स्क्रीन
मंदिर में अधिक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा विभिन्न एलईडी पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म लीला को भव्य रूप से दिखाया गया। इतना ही नहीं लाइटिंग में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर कंस के बाद तक कि प्रत्येक लीलाओं को दर्शाया गया। गौरतलब है कि मंदिर में विशेष रूप से कान्हा के दर्शन भक्त कर पाएंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here