Sunday, January 26, 2025

वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ

Must read

  • श्रीकृष्ण के उपदेशों को अपने जीवन में आचरण करें: डा.अंजुल गिरि

मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास एवं साकेत स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि एवं स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने नन्हे कान्हा को झूला झुलाकर एवं माखन का भोग लगा कर किया। चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि ने सर्वप्रथम सभी बच्चों एवं अध्यापकगण को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेश हमारे जीवन का आधार है, हमें इन उपदेशों को अपने जीवन में आचरण कराना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं तथा गीता के उपदेश इत्यादि विभिन्न झांकियों का सुन्दर व सजीव चित्रण किया गया। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने श्रीकृष्ण जी पर आधारित सुन्दर भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कक्षा तीन के छात्र प्रनव द्वारा गीता सार पर प्रस्तुतिकरण अदभुत रहा। कारागार में श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित सुन्दर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। विधालय की हेड गर्ल शगुन द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में कुछ अविस्मरणीय विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या संजया वालिया जी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की एवं सभी बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। कायक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर चारू डूडेजा, प्रीति बंसल, शैली तिवारी एव रीटा शर्मा व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।