Saturday, January 25, 2025

डीएम बागपत ने किया फिजियोथैरेपी सेंटर व जिम का उद्घाटन

Must read

बागपत। नगर के कोर्ट रोड हनुमान मंदिर के पास बागपत जिले का पहला अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी सेंटर व जिम शुरू हो गया।
इस मौके पर जिला अधिकारी बागपत डा.राजकमल यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर फिजियोथैरेपी सेंटर व जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के जिम व फिजियोथेरेपी सेंटर की बागपत में जरूरत थी और उन्हें उम्मीद है कि यह सेंटर बागपत के लोगों के लिए वरदान साबित होगा और यहाँ के लोगों को अच्छी फिटनेस के लिए दूसरे स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने फिजियोथैरेपी सेंटर व जिम स्थापित करने के लिए मनोज गोयल व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। जे.पी.गोयल फिजियोथैरेपी एण्ड रिहेब सेंटर व द फिटनेस एरीना जिम का संचालन डॉ हर्षित गोयल पीटी व दीपाली गोयल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई बागपत के अध्यक्ष मनोज गोयल ने माला व पटका पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बागपत के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, नवाब अहमद हमीद, कपिल गुप्ता, आशुतोष अग्रवाल, राजेश गोयल, मनीष गोयल, अजय गोयल, समाजसेवी पंकज गुप्ता टटीरी, दीपक गोयल, मंगलेश कौशिक, अंकुर जैन आदि उपस्थित थे।