अम्बर एन.बी.एकाडेमी में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

0
393

मेरठ। गुरुवार को अम्बर एन.बी.एकाडेमी, बी-ब्लॉक शास्त्रीनगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी। श्री कृष्ण राधा, वसुदेव, देवकी, यशोदा, बाबा, गोपू गोपिकाएं, अर्जुन कृष्ण आदि के सुंदर वेश में सजे बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
कृष्ण का अर्जुन को गीता का उपदेश,” कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन: एवं यदा-यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत” का मंचन भावुक कर देने वाला था।
मथुरा के कारागार से बालकृष्ण को वसुदेव द्वारा गोकुल नंद बाबा के घर ले जाने का मंचन बच्चों ने अति सुंदरता से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में यमुनेश्वरी शर्मा, पूजा, प्रिया, निशा, सुष्मिता रमा, पूनम, वीना, राजनंदनी आदि शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here